Virat Kohli के घर आया “छोटा Kohli” जानिए क्यों रखा नाम Akaay ?

virat-kholi-ke-ghar-aaya-chota-kholi

Virat Kohli के घर आया “छोटा Kohli”

दोस्तों टाइटल से तो आप लोग समज ही गया होंगे Virat Kohli के घर आया “छोटा Kohli” जी है दोस्ती एक ग्रेट न्यूज़ निकल के आ रहे है। न्यूज़ ये दोस्तों Virat Kohli के घर आ गया छोटा कोहली गुरु नाम है उसका अकाय कोहली हां बीते कई दिनों से विराट कोहली के तमाम प्रशंसक जो है वोह इस बात को लेकर परेशान थे कि बाबू हुआ क्या मतलब विराट कोहली क्यों टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं लेकिन अब उस रहस्य से पर्दा हट चुका है और कहानी यह है कि कोहली के घर एक और कोहली आया है जिसका नाम है अकाय कोहली।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बने और उस रहस्य से पर्दा जो है विराट और अनुष्का ने एक पोस्ट के जरिए हटाया है जिसमें खुद उन्होंने जानकारी दी कि वो माता-पिता बने हैं और अभी नहीं बने हैं बल्कि 15 फरवरी को ही वो पेरेंट्स बने थे यानी जो डिविलियर्स ने खबर बताई थी वो बिल्कुल सच खबर थी।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। जोड़े ने घोषणा की कि उन्होंने 15 फरवरी को एक बच्चे का स्वागत किया है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने बेटे का नाम अकाय रखा है।

अनुष्का ने अपने instagram social मीडिया हैंडल पर इस न्यूज़ को शेयर करते हुए लिखा

“बहुत खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है! हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी निजता का सम्मान करें।”

virat-kholi-ke-ghar-aaya-chota-khol

अच्छी बात ये है कि इन्होंने खुद बताया अभी उसकी तस्वीर जो है सोशल मीडिया पर नहीं आई है बट हम एक्सपेक्ट कर रहे हैं कि देर सवेर वो तस्वीरें जो हैं वो सोशल मीडिया पर आ जाएंगी और अकाय जो हैं वो अभी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे मतलब अगर आप सोशल मीडिया के को लेकर सोशल मीडिया पर अभी से अ वीडियोस आने लगे हैं कोई अ अलग-अलग मीम्स आने लगे हैं।

सब बहुत खुश हैं खुश होना भी चाहिए अ क्योंकि डर जो था वह सबके मन में चल रहा था कि यार क्या हुआ कैसे हुआ कोई जानकारी निकल नहीं पा रही थी क्योंकि विराट और अनुष्का ने कुछ बताया नहीं था और बीच में बहुत सारी उल्टी सीधी खबरें भी आई थी खबर आई थी उनके मॉम डैड को लेकर कि तबीयत बहुत खराब है उनकी मम्मी की तब बहुत सारे इश्यूज हुए थे बहुत सारी बातें हुई थी अ उसके बाद फिर एक खबर आई कि मॉम डैड बन गए हैं तब भी काफी सारे सवाल शुरू हुए थे क्योंकि डिविलियर्स ने सोशल
मीडिया पर कह दिया था कि मेरी विराट से बात हुई है.

बाद में जनवरी 2024 में, एबी डिविलियर्स ने अनुष्का शर्मा की गर्भावस्था की रिपोर्ट की पुष्टि की जब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हां, यह पारिवारिक समय है और चीजें उसके लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि आप स्वयं के प्रति सच्चे और सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रख पाते कि आप यहाँ किस लिए हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है।ab deviliers

लेट्स जस्ट होप कि विराट अपना टाइम ले और इस बेबी वाले प्रोसीजर में जो फैमिली फर्स्ट है बिकॉज अभी टीम इंडिया की कहानी जो नई है उसमें रोहित शर्मा भी बार-बार य कहते हैं कि फॉर अस फैमिली इ फर्स्ट फैमिली पहली प्रायोरिटी है अश्विन भी गए थे यहां भी भी रहा सो हमारी तरफ से भी विराट कोहली को बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं अनुष्का को बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं ।

सवाल हमारा आपसे कि विराट के बेटे का नाम अकाय कोहली है आपको क्या लगता है कि यह नाम जो है ये अकाय कोहली क्यों
रखा गया इसके पीछे क्या वजह हो सकती है और आपकी सोच इस पर क्या कहती है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा और आपको कैसा लगा कॉमेट बॉक्स में लिखयेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Amazon 5th Gen Echo Dot Launched in INDIA AMBO Agritec Limited IPO Date, Price, Review & Details Archean Chemical IPO Review, Details, & Allotment Best 5 Multibagger Defense Sector Stocks – Defense Expo 2022 Bikaji Foods International IPO Date, Price, GMP, Review, Details
Amazon 5th Gen Echo Dot Launched in INDIA AMBO Agritec Limited IPO Date, Price, Review & Details Archean Chemical IPO Review, Details, & Allotment Best 5 Multibagger Defense Sector Stocks – Defense Expo 2022 Bikaji Foods International IPO Date, Price, GMP, Review, Details