यशस्वी जयस्वाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी! रोहित, गिल, अय्यर ,भरत हुए FLOP

यशस्वी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

यशस्वी जयस्वाल ने टेस्ट में ठोकी पहली डबल सेंचुरी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ये कमाल करने वाले तीसरे भारतीय

#INDvEND: यशस्वी जयस्वाल के पीछे 64 नंबर लिखा है वो कोई नंबर नहीं है। वो बताता है की जैसवाल को सिर्फ चोको और ६को में डील करना आता है। और ये जशवाल का ही तो यश है की वो भारत के तरफ से दोहरे सातक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

दोस्तों भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयस्वाल ने अपने टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी ठोक दी है। उन्होंने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यह कारनामा अंजाम दिया। उन्होंने 290 गेंदों में 19 चौकों और 7 छक्कों के दम पर 209 रन की पारी खेली। जिसकी वजह से भारत ने पहली पारी में 112 ओवर में 396 बना डाले। उन्होंने मुकाबले के पहले दिन 179 रन जोड़े थे। यशस्वी ने 112 ओवर में शोएब बशीर के पहली बाल पर सिक्स और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।

Read More …

यशस्वी जयस्वाल इस बेहतरीन पारी के बदौलत भारत एक मजबूत इस्तिति में है, इनके अलावा बाकि बल्लेबाजों की बात करे तो 35 रन से ज्यादा किसी भी भारतीय बल्लेबाजों ने रन नहीं बना पाया , कप्तान रोहित शर्मा (14) का बल्ला नहीं चला। शुमन गिल (34), डेब्यूटेंट रजीत पाटीदार (32), श्रेयस अय्यर (27) और अक्षर पटेल ने टिककर बैटिंग करने की कोशिस की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। केएस भरत 17 और आर अश्विन 20 रन ही जोड़ सके। क्या ये बाकि बल्लेबाज जिम्मेदारी से नहीं खेल सकते, गैरजिम्मेदार शार्ट इनको सवालो के घेरे में नहीं लता। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को इस परकाम करने की जरूरत है।

दोस्तों अगर यशस्वी की बात करे तो वो विराट-रोहित के क्लब में एंट्री कर चुके है। जी हा दोस्तों, यशस्वी जायसवाल एक डब्ल्यूटीसी में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ये कारनामा कर चुके हैं।

साथ ही यशस्वी टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 22 साल 37 की उम्र में ऐसा किया। लिस्ट में टॉप पर पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (21 साल 35 दिन) हैं। उन्होंने 1993 में इंग्लैंड के सामने 224 रन की पारी खेली थी। कांबली के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (21 साल 283 दिन) हैं, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 220 रन जुटाए। यशस्वी टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

दूसरे टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। भारत की पहली पारी 112 ओवर में 396 रन पर सिमटी। कप्तान रोहित शर्मा (14) का बल्ला नहीं चला। शुमन गिल (34), डेब्यूटेंट रजीत पाटीदार (32), श्रेयस अय्यर (27) और अक्षर पटेल ने टिककर बैटिंग लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। केएस भरत 17 और आर अश्विन 20 रन ही जोड़ सके। यशस्वी 107वें ओवर में जेम्स एंडरसन का शिकार बने। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को कैच थमाया। इंग्लैंड के लिए एंडरसन, बशीर और रेहान अहमद ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Amazon 5th Gen Echo Dot Launched in INDIA AMBO Agritec Limited IPO Date, Price, Review & Details Archean Chemical IPO Review, Details, & Allotment Best 5 Multibagger Defense Sector Stocks – Defense Expo 2022 Bikaji Foods International IPO Date, Price, GMP, Review, Details
Amazon 5th Gen Echo Dot Launched in INDIA AMBO Agritec Limited IPO Date, Price, Review & Details Archean Chemical IPO Review, Details, & Allotment Best 5 Multibagger Defense Sector Stocks – Defense Expo 2022 Bikaji Foods International IPO Date, Price, GMP, Review, Details