Fastest 500 wickets: Ashwin का टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बने
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)ने शुक्रवार (16 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अपना पहला विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे स्पिनर बने। वह 100 से कम टेस्ट खेलकर 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने। अश्विन से पहले 8 गेंदबाज 500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने 98वें टेस्ट में 500 विकेट पूरे किए। सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 87 टेस्ट में यह आंकड़ा छूआ था। अनिल कुंबले ने 105, ग्लेन मैक्ग्रा ने 110, शेन वॉर्न ने 108 टेस्ट में 500 विकेट पूरे किए थे। भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बनने से अश्विन सिर्फ 120 विकेट दूर हैं। कुंबले ने सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए हैं।
500 से ज्यादा विकेट लेने वाले 3 खिलाड़ी वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे
रविंचद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) समेत 9 गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। केवल 3 क्रिकेटर ही वर्तमान में खेल रहे हैं। बाकी सभी संन्यास ले चुके हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 184 टेस्ट में 695 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 127 टेस्ट में 517 विकेट लिए हैं। दिग्गज शेन वार्न की मौत हो चुकी है।
टेस्ट क्रिकेट 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनर्स का दबदबा है। 5 स्पिनर्स और 4 तेज गेंदबाज हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर के नाम है। मुलीधरन ने 133 टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं। शेन वार्न के नाम 145 टेस्ट 708 विकेट हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो एंडरसन 695, स्टुअर्ट ब्रॉड 604, मैक्ग्रा 563 और कॉर्टनी वाल्श ने 519 विकेट लिए हैं।
टेस्ट में अश्विन का रहा है जलवा
आर अश्विन ने भारत के लिए अभी तक 98 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.92 की औसत से कुल 500 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.78 की रही. अश्विन टेस्ट करियर में 24 बार फोर विकेट हॉल और 34 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं।