Ram Mandir: गर्भगृह में जाते ही रामलला (Ramlala) बदल गए, मूर्तिकार Arun Yogiraj ने क्यों कही ये बात ?
अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से पूरी हो चुकी है. इस महाउत्सव में देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे हुए थे। गर्भगृह में जाते ही रामलला क्यों बदल गए? मूर्तिकार योगीराज (Arun Yogiraj) ने क्यों कही ये बात, तो आइये चलते है मूर्तिकार योगीराज ये बात क्यों कही …
दोस्तों , राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से रामलला के दर्शन के लिए लाखों भक्त हर रोज मंदिर में जा रहे हैं। इस बीच मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना के बाद उसका स्वरूप देखकर खुद उसे बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज हैरान हैं। मूर्तिकार योगीराज ने कहा कि मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि ये वही मूर्ति है जो मैंने बनाई थी।
मूर्तिकार योगीराज ने कहा कि जब मैंने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गर्भगृह में रामलला की मूर्ति देखी तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि ये वही मूर्ति है जो मैंने बनाई थी।
Read More …
Pran Pratishtha के बाद क्यों बदल गए रामलला ?
दरअसल, एक टीवी चैलन को दिए इंटरव्यू में योगीराज (Arun Yogiraj) ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब मैं गर्भगृह में गया तो वहां मूर्ति को देखते ही लगा कि ये मेरी बनाई मूर्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि मूर्ति का स्वरूप एकदम बदला सा लग रहा था।
योगीराज ने कहा कि रामलला की मूर्ति गर्भगृह में जाते ही उसकी आभा ही बदल गई और वो बोलती हुई लग रही थी।
इससे पहले योगीराज ने कहा था, “मैंने हमेशा महसूस किया है कि भगवान राम मुझे और मेरे परिवार को हर बुरे समय से बचा रहे हैं और मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह वही हैं, जिन्होंने मुझे इस शुभ कार्य के लिए चुना है।”